मेरठ, नवम्बर 4 -- मुंडाली। हिस्ट्रीशीटर सरताज हत्याकांड में उसकी शिनाख्त को लेकर पुलिस को जो शंका है, पुलिस उसे पूरी तरह से स्पष्ट करना चाहती है। इसलिए पुलिस ने सरताज के भाई के बाद अब उसके बेटे का भी डीएनए सैंपल लिया है। वहीं इस सरताज की हत्या हुए करीब महीना होने जा रहा है लेकिन पुलिस अभी तक खाली हाथ है। नामजद केस दर्ज होने के बाद भी पुलिस एक भी आरोपी को अभी तक पकड़ नहीं पाई है। बता दें कि थाना मुंडाली क्षेत्र के जिसौरा निवासी हिस्ट्रीशीटर सरताज का सड़ा गला शव गत 14 अक्तूबर की रात हापुड़-मेरठ के बॉर्डर स्थित शरीफपुर गांव के जंगल में मिला था। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही नौ लोगों के खिलाफ अगवा करने व हत्या का केस दर्ज किया था। वहीं, दूसरी ओर शव की शिनाख्त को लेकर पुलिस को संदेह है। हालांकि, परिजनों ने कपड़ों से शिनाख्त कर शव सरताज ...