हापुड़, सितम्बर 27 -- मेरठ जोन के पुलिस उपमहानिरीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे ऑपरेशन शस्त्र अभियान के अन्तर्गत बाबूगढ़ पुलिस ने चैकिंग के दौरान हिस्ट्रीशीटर सहित 3 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने जिनके कब्जे से तीन तमंचे और कारतूस बरामद किए हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि बाबूगढ़ पुलिस टीम संदिग्ध लोगों और वाहनों की तलाश में अलग अलग स्थानों पर चेकिंग कर रही थी। तभी तीन लोग संदिग्ध हालत में दिखाई दिए। पुलिस टीम ने आरोपियों को रुकने का इशारा किया लेकिन वह भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तीन तमंचे और कारतूस बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में थाना बाबूगढ़ का हिस्ट्रीशिटर बदमाश अमित उर्फ पग्गल है। जिसके खिलाफ थाने में हत्या,...