बागपत, अप्रैल 29 -- बागपत कोतवाली क्षेत्र के बंदपुर गांव में मां-बेटे पर हमला करने वाले हिस्ट्रीशीटर और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है। पीड़ितों द्वारा हंगामा किए जाने के बाद पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा दर्ज करने के साथ ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। बंदपुर गांव निवासी शिवकुमार ने बताया कि उसका भतीजा सागर गत 24 अप्रैल को खेत से बुग्गी में भूसा लेकर आ रहा था। रास्ते से बाइक हटाने के लिए कहने पर हिस्ट्रीशीटर हरेंद्र उर्फ काला ने सागर की पिटाई कर दी। इसके बाद हिस्ट्रीशीटर ने अपने सालो और साथियों को बुलाकर घर में घुसकर सागर और उसकी मां अंजू पर हमला कर दिया। जिसमें वे दोनों घायल हो गए। इसके बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसका शांतिभंग की धारा में चालान कर दिया। जिसके बा...