कुशीनगर, सितम्बर 23 -- कुशीनगर, हिटी। गो-तस्करी के शामिल हिस्ट्रीशीटर संग जिले के सिपाहियों को फोटो खिंचवाना महंगा पड़ गया है। उनकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एसपी ने अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों के प्रति लापरवाही बरतने वाले तीनों सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया है। इनमें पुलिस लाइन तथा दो थानों में तैनात सिपाही शामिल हैं। एसपी की इस कार्रवाई से दागी पुलिस कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है। सोशल मीडिया पर पिछले ठंडक में पशु तस्करी में शामिल हिस्ट्रीशीटर के साथ जिले के तीन सिपाहियों का फोटो कुछ दिन पूर्व वायरल हुआ था। इसको नवागत एसपी ने संज्ञान लेकर कार्रवाई की है। एसपी ने अपने पदीय कर्तव्यों एवं दायित्वों के प्रति लापरवाही बरतने के कारण थाना खड्डा पर नियुक्त आरक्षी अजीत सिंह, थाना रविन्द्रनगर धूस में नियुक्त आरक्षी वरुण यादव व पुलिस ...