मुरादाबाद, जुलाई 11 -- थाना नागफनी के मोहल्ला चौकी हसन खां बेलदरान निवासी हिना बेगम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका निकाह शोहराब उर्फ सीटी से हुआ है। बेटे बड़े-बड़े हो गए हैं और उनका भी निकाह हो चुका है। हिना बेगम ने आरोप लगाया कि आठ जुलाई को पति शोहराब सीटी ने उसके साथ गाली गलौज और मारपीट की। उसने बेटी की पत्नी से दहेज जाने के लिए दबाव बनाया। यह भी आरोप लगाया कि शराब पीकर शीशे से खुद को घायल कर लिया। पीड़िता के अनुसार आरोपी पति शोहराब उर्फ सीटी उसे, उसके बेटे और बहू को झूठे मुकदमे में फंसाना चाहता है इसलिए खुद को घायल किया है। पीड़िता ने पति से जानमाल का भी खतरा बताया है। इस संबंध में एसएचओ नागफनी सुनील कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी शोहराब उर्फ सीटी के खिलाफ मारपीट, दहेज प्रताड़ना, धमकी देने समेत अन्य गंभीर धाराओं में केस...