संभल, जुलाई 12 -- हयातनगर थाना पुलिस ने शुक्रवार को एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 14 आपराधिक मामलों में वांछित कुख्यात हिस्ट्रीशीटर शहजाद उर्फ गटुआ निवासी भूड़ा सरायतरीन को कोटला ईदगाह के पास से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान शहजाद के पास से दिल्ली से चोरी की गई बाइक, एक अवैध तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। शहजाद लंबे समय से पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था। उसके खिलाफ लूट, चोरी, अवैध हथियार और अन्य गंभीर धाराओं में 14 मुकदमे दर्ज हैं। थानाध्यक्ष संजीव कुमार का कहना है कि वह गिरोह बनाकर क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता था। आरोपी से पूछताछ के आधार पर उसके नेटवर्क और चोरी की अन्य घटनाओं की भी जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...