अमरोहा, जून 10 -- अमरोहा। शहर कोतवाली पुलिस ने रविवार देर शाम हिस्ट्रीशीटर दीपक शर्मा को अवैध असलहों के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी पूर्व में जेएस हिन्दू डिग्री कॉलेज में छात्र संघ अध्यक्ष रह चुका है। छापेमारी के दौरान पुलिस को आरोपी के घर से एक देसी पिस्टल, एक तमंचा, एक दो नाली, दो तलवार, एक खूखरी मय म्यान और 10 जिंदा कारतूस मिले। उसके खिलाफ हत्या, जानलेवा हमला, रंगदारी व गुंडा अधिनियम से जुड़े 10 मुकदमे दर्ज हैं। कुछ मामलों में अदालत सजा भी सुना चुकी है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी दीपक को जेल भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक पंकज तोमर ने बताया कि मुखबिर ने सूचना दी थी कि हिस्ट्रीशीटर दीपक शर्मा के घर के भीतर संदिग्ध गतिविधियां चल रही हैं। लिहाजा, रविवार को अपराध निरीक्षक रणवीर सिंह के नेतृत्व में दरोगा संजीव कुमार, हेड कांस्टेबल कृष्ण वीर,...