प्रयागराज, अक्टूबर 4 -- झूंसी। झूंसी थाना क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटर भाइयों द्वारा भाजपा महिला मोर्चा की एक पदाधिकारी के परिजनों को धमकाने और अभद्र व्यवहार करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों हिस्ट्रीशीटरों समेत कई अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश शुरू कर दी है। छतनाग निवासी भाजपा महिला मोर्चा की पदाधिकारी नीलम गिरी ने शुक्रवार को झूंसी पुलिस में लिखित शिकायत कर बताया कि इलाके के हिस्ट्रीशीटर छोट्टन गिरी और उसका भाई बबलू गिरी, अपने कुछ सहयोगियों के साथ दोनों उनके घर में घुस आए। उन्होंने गाली-गलौज की और परिवार की महिलाओं व बच्चियों के साथ बदसलूकी की। इस घटना से परिवार दहशत में है। मामले का तत्काल संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी महेश मिश्रा ने बताया कि पीड़िता नीलम गिरी की शिक...