मुजफ्फर नगर, सितम्बर 13 -- पुरकाजी थाना क्षेत्र के गांव दादूपुर में हिस्ट्रीशीटर भतीजे की हत्या करने वाले आरोपी चाचा समेत तीन आरोपियों को पुरकाजी पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार आरोपियों से एक रायफल, एक मस्कट व एक तमंचा बरामद किया है। मुठभेड़ में तीनों आरोपी पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि गुरुवार को पुरकाजी थाना क्षेत्र के गांव दादूपुर में हिस्ट्रीशीटर मोनू की उसके चाचा व अन्य साथियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने तहरीर मिलने पर तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरु कर दी। देर रात थाना प्रभारी पुरकाजी जयवीर सिंह ने मुखबिर की सूचना पर खेडकी से हुसैनपुर मारकपुर मार्ग पर पहुंचकर चैकिंग की। पुलिस ने आरोपी चाचा करतार सिं...