रुद्रपुर, नवम्बर 13 -- रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप पुलिस ने क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर को तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी मोहन पांडे ने बताया कि पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ट्रांजिट थाने का हिस्ट्रीशीटर अपने घर पर हथियार के साथ मौजूद है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने वार्ड 12 गड्ढा कॉलोनी शास्त्रीनगर स्थित उसके घर पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक 315 बोर का तमंचा बरामद किया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान बलजोर सिंह पुत्र रामचरन सिंह निवासी गड्ढा कॉलोनी शास्त्रीनगर के रूप में हुई। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गुरुवार को कोर्ट में पेश कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...