लखनऊ, जुलाई 10 -- दुबग्गा इलाके में हिस्ट्रीशीटर उमेश रावत उर्फ मूसा ने सेवानिवृत्त अधीक्षण अभियंता नूरुल इस्लाम से 10 लाख की रंगदारी मांगी। विरोध पर असलहा तान कर जान से मारने की धमकी दी। यह आरोप लगाते हुए नूरुल इस्लाम ने दुबग्गा थाने में आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। उमेश रावत जिला बदर भी हो चुका है। नूरुल इस्लाम मड़ियांव केशवनगर के रहने वाले हैं। वह अधीक्षण अभियंता पद से सेवानिवृत्त हैं। उन्होंने अपनी तहरीर में लिखा कि कुछ दिनों से वह बेगरिया में भूखंड का निर्माण करा रहे हैं। मंगलवार को प्लाट पर ही थे। इस बीच उमेश के साथ अच्छे रावत, गंगा राम, भाई लाल, हरिओम, प्रदीप गौतम और लल्लू रावत पहुंचे। उन्होंने जबरन काम रुकवा दिया। भूखंड पर कब्जा करने का प्रयास किया। विरोध पर धमकी देते हुए 10 लाख रुपये रंगदारी मांगी। मना करने पर असलहा ऊपर ...