गोरखपुर, फरवरी 27 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता।गुलरिहा पुलिस ने ऑटो रिक्शा लूटने के आरोप में एक हिस्ट्रीशीटर सहित चार बदमाशों को सोमवार को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने बुकिंग के बहाने फोन कर ऑटो रिक्शा चालक को बुलाया और शराब पिलाकर ऑटो लूट लिया था। पुलिस ने गुलरिहा के कजरहटे निवासी गोविन्द निषाद, विपिन व गुलरिहा के गड़हिया मंगलपुर निवासी सहबूद अली और आशीष निषाद को कोईलहिया मंगलपुर से गिरफ्तार किया। आशीष ही इस गैंग का सरगना है, वह गुलरिहा थाने का हिस्ट्रीशीटर है। वह लूटे गए ऑटो का नम्बर प्लेट निकाल कर चला रहा था। सीओ गोरखनाथ ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि पकड़े गया आरोपित आशीष कुमार दो माह पूर्व कमलेश दुबे के ऑटो से गोरखपुर से आया था। उसी दौरान उसने कमलेश का मोबाइल नम्बर ले लिया था। 24 फरवरी को आरोपित ने ऑटो चालक कमलेश को फोन कर कहा कि ...