हरिद्वार, अप्रैल 25 -- शहर कोतवाली क्षेत्र के पुराना रानीपुर मोड़ में हिस्ट्रीशीटर ने अपने साथियों के साथ मिलकर कांग्रेस नेता के बेटे की जमकर पिटाई कर दी। आरोप है कि जिला अस्पताल में भर्ती होने के बाद भी घायल को बुरी तरह पीटा गया। पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर समेत चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक घटना बुधवार देररात की है, जब कांग्रेसी नेता ठाकुर रतन सिंह का बेटा युवक सार्थक ठाकुर पुराने रानीपुर मोड़ पर पान की दुकान पर गया था। आरोप है कि दुकानदार ने पान मांगने पर गाली गलौज कर दी। विरोध करने पर पास की दुकान से मोनू राणा और उसका बेटा मौके पर आ गए और उस पर हमला कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...