लखनऊ, जनवरी 28 -- पारा के मुज्जफरखेड़ा में रविवार रात हुई घटना काकोरी, संवाददाता पारा में रविवार रात दुकान बंद कर कर्मचारी के साथ जा रहे बाइक सवार व्यापारी का कार सवार युवकों से ओवरटेक को लेकर विवाद हो गया। कार सवार हिस्ट्रीशीटर बदमाश ने साथियों के साथ मिलकर व्यापारी को टक्कर मार कर गिरा दिया। पिटाई कर असहले से फायर झोंक दिया। बाइक की डिग्गी में रखे 50 हजार रुपए लूटकर भाग निकले। व्यापारी की तहरीर पर पारा पुलिस हिस्ट्रीशीटर समेत दो अज्ञात के खिलाफ जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। काकोरी के अजीटन खेड़ा निवासी सौरभ यादव एसी फ्रिज स्पेयर पार्ट्स के कारोबारी है। सौरभ के मुताबिक रविवार रात दुकान बंद कर बाइक से वह वह पारा के सदरौना निवासी कर्मचारी आशु राजपूत को छोड़ने उसके घर जा रहे थे। वह पारा स्थित मुज्जफरखेड़ा पहुंचे ही थे तभी पीछे ...