बरेली, दिसम्बर 8 -- भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष पूरनलाल लोधी को पीलीभीत बाईपास गोलीकांड के आरोपी हिस्ट्रीशीटर सुभाष लोधी ने जान से मारने की धमकी दी है। वहीं, उनके अधिवक्ता भाई को रास्ते में घेरकर तमंचे से धमकाया। इस मामले में थाना सीबीगंज और कोतवाली में दो रिपोर्ट लिखाई गई हैं। अटरिया निवासी पूरनलाल लोधी का आरोप है कि शुक्रवार सुबह करीब दस बजे एक नंबर से कॉल करके सुभाष लोधी ने उन्हें घर से बाहर निकलने पर हत्या की धमकी दी। उन्हें धमकाया कि पहले दिए 10-20 हजार रुपये में उसका काम नहीं चलेगा। अब उन्हें ज्यादा रंगदारी देनी होगी और सभी मुकदमों में मदद करनी होगी। उन्होंने नंबर ब्लॉक किया तो सुभाष लोधी अपने दो साथियों सोमपाल और वंश राजपूत के साथ उनकी गली में पहुंच गया। उनके तहेरे भाई के परिवार वालों से भी मारपीट की। बाद में उसने धमकी का वीडियो सोशल...