मेरठ, अगस्त 17 -- मेरठ। रेलवे रोड के मछेरान पूर्वा हाफिज में हिस्ट्रीशीटर और गैंगस्टर अयूब ने अपने घर के सामने बेटी के जन्मदिन पार्टी में डीजे बजाने वाले युवक को पीट-पीटकर मार डाला। आरोपियों ने धारदार हथियार और लोहे की रॉड से युवक को बेरहमी से पीटा था। वारदात के बाद इलाके में दहशत फैल गई। आक्रोशित भीड़ ने आरोपियों के घर पर हमला कर दिया। सूचना पर कई थानों की फोर्स के साथ एसपी सिटी घटनास्थल पर दौड़े। मौके पर पीएसी को भी लगाया गया। पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पिता-पुत्र समेत तीन आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है। रेलवे रोड थाना क्षेत्र के मछेरान स्थित मोहल्ला पूर्वा हाफिज में हिस्ट्रीशीटर अपराधी अयूब परिवार के साथ रहता है। आरोपी पर गैंगस्टर की कार्रवाई हो चुकी है। इलाके में अयूब और उसके परिवार की दबंगई चलती है।...