गोरखपुर, जुलाई 29 -- गुलरिहा, हिन्दुस्तान संवाद। गुलरिहा क्षेत्र के बनगाई स्थित एक पीएसी जवान के जमीन की बाउंड्री क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर और उसके साथी ने जेसीबी लगाकर गिरा दी। जब इसकी जानकारी पीएसी जवान को हुई तो गुलरिहा पुलिस को तहरीर दी। गुलरिहा पुलिस तहरीर के आधार पर हिस्ट्रीशीटर व उसके साथी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। महराजगंज जिले के ठूठीबारी क्षेत्र के तुरकहिया निवासी रामप्रवेश गुप्ता 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ में दीवान हैं। वर्ष 2020 में पत्नी पाना देवी व भाई गौतम गुप्ता के नाम 1438 वर्ग फुट जमीन गुलरिहा क्षेत्र के बनगाई में खरीदी थी। दाखिल खारिज होने के बाद जमीन की बाउंड्री बनवा दी थी। आरोप है कि 11 जुलाई को रामधनी निषाद निवासी बनगाई अपने साथी रवि प्रताप यादव के कहने पर जेसीबी लगाकर बाउंड्री गिरा दी। जब इसकी जानकार...