अलीगढ़, अक्टूबर 4 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। खैर थाना क्षेत्र के गांव बिसारा में एक हिस्ट्रीशीटर ने घर में घुसकर मारपीट कर दी। विरोध करने पर परिवार को गोली मारने की धमकी दे डाली। इसका ऑडियो भी वायरल हो रहा है। शुक्रवार को पीड़ित पक्ष ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है। गांव बिसारा निवासी सोनू कुमार ने एसएसपी को दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा है कि बुधवार की रात बहन,मां और पत्नी घर पर थीं। तभी एक हिस्ट्रीशीटर अपने साथियों के साथ घर आ गया। गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी। विरोध करने पर गोली मारने की धमकी दे डाली। पीड़ित पक्ष ने थाने पर शिकायत की,लेकिन पुलिस ने अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया है। अब आरोपी फिर से धमकी दे रहे हैं। धमकी का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस संबंध में एसएसपी ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्...