सुल्तानपुर, अक्टूबर 3 -- गोसाईंगंज,संवाददाता। गोसाईगंज थाना क्षेत्र के बरुई गांव में पंचायत चुनाव को लेकर एक हिस्ट्रीशीटर ने ग्रामीण को गोली मारने की धमकी दी है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। बरुई गांव निवासी जनार्दन सिंह ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि बीते एक अक्टूबर की रात करीब साढ़े नौ बजे वह अपने मड़हे के नीचे बैठा था। इस बीच हिस्ट्रीशीटर राज सिंह उर्फ राजा सिंह पुत्र नरेन्द्र बहादुर सिंह उर्फ साधू सिंह वहां पहुंचा और पंचायत चुनाव न लड़ने की धमकी देने लगा। आरोप है कि मना करने पर उसने मां-बहन की गालियां देते हुए गोली मारने की धमकी दी। पीड़ित का कहना है कि धमकी से वह और उसका परिवार डरा-सहमा हुआ है और जान-माल का खतरा बना हुआ है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। थानाध्यक्ष राम आशीष उपाध्याय ने बताय...