शामली, मई 3 -- मारपीट के मुकदमे में फैसला नहीं करने पर हिस्ट्रीशीटर इनाम उर्फ धुरी ने पालिका के वार्ड सभासद के घर फायरिंग कर दी। इस दौरान सभासद बाल-बाल बच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कारतूस के खोखे बरामद किए हैं। मामले में पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। नगर के मोहल्ला आलकलां निवासी रईस अहमद ने बताया कि वह नगरपालिका के वार्ड नंबर-11 से मौजूदा सभासद है। सभासद के अनुसार, लगभग चार माह पूर्व कोतवाली के हिस्ट्रीशीटर इनाम उर्फ धुरी ने अपने साथी निजाम के साथ मिलकर उनके साथ झगड़ा किया था और मारपीट की थी। आरोपी सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया था। घटना के संबंध में उनकी ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया था। उस समय आरोपी महिला राशन डीलर से रंगदारी के मामले में भी वांछित था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था और उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गय...