झांसी, जून 4 -- झांसी, संवाददाता बेकरी दुकानदार को हिस्ट्रीशीटर ने दुकान से खींचकर सरे राह लात-घूसों व थप्पड़ों की बारिश कर दी। तमाशबीन लोगों के बीच दो महिलाओं के हस्ताक्षेप के बाद हिस्ट्रीशीटर दुकानदार को जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। बताया गया है कि दुकानदार पड़ोस में हिस्ट्रीशीटर के भाई के ढावे की प्रॉपटी को दुकानदार खरीदने का प्रयास कर रहा था, यहीं बात हिस्ट्रीशीटर को न-गवार गुजरी। रक्सा थाना क्षेत्र के डेली गांव में रहने वाला प्रतिपाल सिंह कुशवाहा ने बताया कि वह गांव में आनंद बेकरी के नाम दुकान खोले हुए है। सीपरी बाजार में रहने वाले कारोबारी उसके पड़ोस में प्रॉपर्टी बेचना चाह रहा था, उक्त प्रॉपर्टी में धीरज अहिरवार का भाई ढावा चलाता है। उसने प्रॉपर्टी खरीदने के लिए कारोबारी से बात की तो यह बात धीरज को खराब लगी और धीरज अपने साथियों ...