अलीगढ़, अगस्त 29 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। गांधीपार्क क्षेत्र के एक हिस्ट्रीशीटर ने खून से मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है। उसका आरोप है कि मुकदमा लिखाने के एवज में दरोगा उनसे 20 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहे हैं। ऐसे में वह अपने मकान के साथ बेटे को भी बेचने को मजबूर हैं। हालांकि पुलिस का कहना है कि आरोपी पर कई मुकदमे दर्ज हैं। वह अपने प्रतिद्वंद्वियों पर मुकदमा कराने के लिए झूठे आरोप लगा रहा है। गांधीपार्क क्षेत्र के टीचर्स कॉलोनी निवासी संतोष कुमार के अनुसार 21 अगस्त को उनके घर पर फायरिंग की घटना हुई थी। इसमें उनका बेटा प्रिंस व मां बाल-बाल बच गए। यूपी डायल 112 पर सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। अगले दिन संतोष प्रार्थना पत्र लेकर थाने गए। आरोप है कि एक दरोगा ने कहा कि मुकदमा लिखवाना है तो 20 हजार दे। अन्यथा झूठे मुकद...