मेरठ, अक्टूबर 31 -- हिस्ट्रीशीटर वाहिद तमंचा की पोल उसकी पत्नी ने पुलिस के सामने खोल दी। हिस्ट्रीशीटर ने पुलिस से बचने के लिए खुद को मृत दिखाया हुआ था। पुराना मकान बदल दिया और अफवाह फैला दी वह मर चुका है। पुलिस ने रिकार्ड में आरोपी को लापता दर्शा दिया। एक मामूली से विवाद के चलते हिस्ट्रीशीटर दोबारा पुलिस के शिकंजे में आ गया। पत्नी से विवाद के बाद उसने खुद गर्दन पर चाकू मारकर पत्नी पर आरोप लगा दिया। पत्नी भी थाने पहुंच गई और पुलिस के सामने खुलासा कर दिया कि वही हिस्ट्रीशीटर वाहिद तमंचा है। वाहिद तमंचा लिसाड़ी गेट थाने का हिस्ट्रीशीटर है और पूर्व में तारापुरी में रहता था। पुलिस की सख्ती अपराधियों पर बढ़ी तो उसने पुराना मकान छोड़ दिया और अंडरग्राउंड हो गया। कुछ लोगों से अपनी मौत की अफवाह फैला दी। पुलिस तक सूचना भिजवा दी। पुलिस ने भी हिस्ट्री...