हापुड़, मई 3 -- कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला न्यू सर्वोदय नगर जाटों की मढ़ैया में शुक्रवार की रात को हिस्ट्रीशीटर ने अपने आप को पिस्टल से सिर में गोली मारकर खुद को उड़ा दिया। गोली चलने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने लहुलूहान हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही सीओ अनीता चौहान, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंचे ओर छानबीन में पुलिस ने पिस्टल बरामद की हैं। पुलिस ने मृतक के परिजनों से मामले की जानकारी की। इसके बाद फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किए है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार मोहल्ला न्यू सर्वोदय नगर जाटों की मढ़ैया निवासी 28 वर्षीय हिमांशु चौधरी अपनी मां मालती, दादी व अपनी भाभी के साथ र...