बुलंदशहर, जून 9 -- नगर क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटर कामिल उर्फ बौना ने जेल जाने की एवज में 50 हजार रुपये न देने पर अपने अधिवक्ता पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। अधिवक्ता को बचाने के प्रयास में वहां मौजूद एक व्यक्ति की उंगुली भी कट गई। इसके बाद आरोपी हिस्ट्रीशीटर धमकी देता हुआ फरार हो गया। नगर पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर लिया है। नगर कोतवाली में मोहल्ला सराय चौधरियान निवासी अधिवक्ता मोहित गुप्ता पुत्र शिवकुमार ने तहरीर देकर बताया कि उनका एक पुराना मुवक्किल कामिल उर्फ बौना निवासी मोहल्ला फर्राशान का रहने वाला है और हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। करीब एक माह पहले आरोपी कामिल उर्फ बौना तमंचे के मुकदमे में जेल गया था। जेल से छूटने के बाद आरोपी कामिल उर्फ बौना द्वारा अपने फोन से उनके मोबाइल नंबर पर कॉल कर जेल काटने...