मैनपुरी, अप्रैल 8 -- शिक्षक अशोक चौहान हत्याकांड के मुख्य आरोपी नीरज यादव की दो करोड़ से अधिक की संपत्ति मंगलवार को सीज कर दी गई। डीएम के निर्देश पर तहसीलदार सदर और सीओ सिटी संपत्ति को सीज करने पहुंचे। इस दौरान भारी पुलिस बल भी बुला लिया गया। 30 अप्रैल 2024 को कार से कुचलकर शिक्षक की हत्या की गई थी। इस घटना में नीरज के अलावा पुलिस से बर्खास्त एक सिपाही सहित चार लोग आरोपी बनाए गए थे। मुख्य आरोपी नीरज अभी जमानत पर चल रहा है। सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बैंक कालोनी में तहसीलदार सदर विशाल सिंह और सीओ सिटी संतोष कुमार कोतवाली और एलाऊ पुलिस को लेकर हिस्ट्रीशीटर नीरज यादव के आवास पर पहुंचे। नीरज यादव पुत्र रामनाथ सिंह के बैंक कालोनी स्थित आवास को सीज किया गया। कुल 8 अचल संपत्ति तथा एक चल संपत्ति सीज करने की कार्रवाई की गई। आरोपी के खिलाफ गैंग...