शामली, मई 4 -- मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किए गए हिस्ट्रीशीटर एवं गैंगस्टर इनाम उर्फ धुरी का पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया है। मामले में एसपी ने आरोपी की संपत्ति की जांच के भी निर्देश दिए हैं। शुक्रवार की देर रात गांव अलीपुर के जंगल में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान हिस्ट्रीशीटर एवं गैंगस्टर इनाम उर्फ धुरी को गिरफ्तार किया था। आरोपी के कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस व बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद की थी। वह पालिका के वार्ड सभासद रईस अहमद के घर फायरिंग करने की घटना में वांछित चल रहा था। मुठभेड़ के संबंध में पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया है और आरोपी का चालान कर दिया गया है। उधर, फोरेंसिक टीम द्वारा भी पीड़ित वार्ड सभासद के घर पहुंचकर जांच-पड़ताल की गई। एसपी रामसेवक गौतम का कहना है कि आरोपी हिस्ट्रीशीटर है और पूर्व में उसके विरू...