विकासनगर, नवम्बर 5 -- विकासनगर,कार्यालय संवाददाता। दो नवंबर को विकासनगर के मुस्लिम बस्ती में बंद घर में हुई चोरी का पुलिस ने बुधवार को खुलासा कर दिया है। पुलिस ने चोरी की घटना में शामिल एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से चोरी के करीब पांच लाख रुपये के गहने व एक घड़ी बरामद की गई है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। आरोपी के खिलाफ पहले भी लूट, चोरी, एनडीपीएस सहित नौ मुकदमें दर्ज हैं। कोतवाल विनोद गुसाईं ने बताया कि तीन नवंबर को बृजमोहन डंग निवासी मुस्लिम बस्ती विकासनगर ने कोतवाली में तहरीर दी थी। बताया कि दो नवंबर को शाम को परिवार सहित शादी समारोह में रुड़की गए हुए थे। देर रात वह शादी समारोह से वापस आकर सो गए। अगले दिन जब वह सो कर उठे तो उनकी आममारी ने जेवर गायब मिले। बता...