अलीगढ़, दिसम्बर 22 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। शहर के सिविल लाइन व क्वार्सी थाना पुलिस ने जमीनी धोखाधड़ी में संलिप्त हिस्ट्रीशीटर खालिद उर्फ पप्पू व उसके बहनोई के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने दोनों की 3.17 करोड़ रुपये की संपत्ति को कुर्क किया है। तीन माह पहले भी इनकी 2.12 करोड़ की संपत्ति कुर्क की गई थी। सीओ तृतीय सर्वम सिंह ने बताया कि बरगद हाउस निवासी खालिद उर्फ पप्पू पर हत्या, डकैती, हत्या का प्रयास आदि के अलग-अलग थानों में 26 मुकदमे दर्ज हैं। जबकि इसके साथी सर सैय्यद नगर निवासी रफत अली पर तीन मुकदमे दर्ज हैं। इस आधार पर पुलिस ने इनके खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया था, जिसकी विवेचना क्वार्सी इंस्पेक्टर ने की। आरोपियों ने कई वर्षों से षड्यंत्र के तहत कूटरचित तरीके से फर्जी दस्तावेज तैयार कराकर तमाम जमीनों पर अवैध कब्जा...