अमरोहा, मई 25 -- अमरोहा। शहर कोतवाली पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर जीशान को 400 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी पर पिछले महीने भी मादक पदार्थ की तस्करी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ था। जेल से छूटकर आने के बाद वह दोबारा शहर में चरस की पुड़िए बेच रहा था। प्रभारी निरीक्षक पंकज तोमर ने बताया कि शहर के मोहल्ला शाही चबूतरा का रहने वाला जीशान हिस्ट्रीशीटर है। अमरोहा के अलावा दिल्ली के थानों में भी उसका अपराधिक रिकार्ड है। जीशान बीते कई महीने से शहर में रहते हुए मादक पदार्थ की तस्करी कर रहा था। पिछले महीने भी उसे चरस के साथ गिरफ्तार कर चालान किया था लेकिन जेल से छूटकर आने के बाद वह फिर से चरस की बिक्री कर रहा था। शनिवार को मुखबिर की सूचना पर दरोगा संदीप कुमार ने पुलिस टीम के साथ घेराबंदी कर जीशान को मोहल्ला कुरैशी में परियों वाली दरगाह के पा...