हरिद्वार, दिसम्बर 24 -- लक्सर ओवरब्रिज पर हुई फायरिंग की घटना में हिस्ट्रीशीटर विनय त्यागी गंभीर रूप से घायल हो गया। बदमाशों की गोलीबारी में विनय त्यागी को तीन गोलियां लगी हैं। एक गोली उसके दाहिने कंधे, दूसरी छाती के ऊपर और तीसरी गले के पास लगी है। गोली लगने से अत्यधिक रक्तस्राव हुआ, जिससे उसका रक्तचाप काफी गिर गया। घटना के बाद पुलिस घायल विनय त्यागी को तत्काल मेला अस्पताल लेकर पहुंची, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया। हालत गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। मेला अस्पताल के सीएमएस डॉ. राजेश गुप्ता ने बताया कि घायल को तीन गोलियां लगी हैं। घायल की स्थिति नाजुक थी और अधिक खून बहने के कारण उसे बेहतर उपचार के लिए उच्च चिकित्सीय केंद्र भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...