शाहजहांपुर, मार्च 7 -- जलालाबाद के काजरबोझी गांव में एक हिस्ट्रीशीटर ने रंजिशन दोस्त को घर से बुला ले जाकर गोली मारकर हत्या कर दी। मामले की नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जलालाबाद तहसील क्षेत्र के काजरबोझी गांव निवासी 55 वर्षीय आसाराम कश्यप से गांव का हिस्ट्रीशीटर सुमेर से रंजिश मानता था। गुरुवार देर रात सुमेर उसे घर से बुलाकर ले गया। टापर जाने रास्ते में उसकी गोली माकर हत्या कर दी। परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने बताया कि पहले आशाराम और सुमेर दोस्त थे। फिर उनमें किस बात को लेकर दुश्मनी हो गई। अभी कुछ दिन पहले पिछली बातें भुलाकर फिर से दोनों में दोस्ती हो गई थी, लेकिन हिस्ट्रीशीटर सुमेर ने यह दोस्ती दुश्मनी निभाने के लिए की थी। उसने गुरुवार रात बहाने से आसाराम को घर से बुलाया। इसके बाद टापर गां...