अलीगढ़, मई 4 -- -भाजयुमो नेता को जेल भेजने में एकपक्षीय कार्रवाई का आरोप लगाकर जताया विरोध अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। हिस्ट्रीशीटर को गोली मारने में जेल भेजे गए भाजयुमो नेता की कार्रवाई को एकपक्षीय बताकर गल्ला मंडी के व्यापारियों ने विरोध जताया। मंडी गेट पर नारेबाजी की। सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपकर कहा कि निष्पक्ष कार्रवाई न हुई तो अनिश्चितकाल के लिए मंडी बंद कर दी जाएगी। गल्ला व्यापारी किसान कल्याण समिति के अध्यक्ष ठा. अरविंद कुमार सिंह की ओर से ज्ञापन दिया गया है। इसमें कहा है कि मंडी बी-5 के व्यापारी यश गोयल गुरुवार को घर लौट रहे थे। रास्ते में कुछ लोगों द्वारा पैसे लूटने की नीयत से हमला किया गया। फायरिंग करके रुपये लूट लिए। इसमें पुलिस प्रशासन की ओर से एकपक्षीय कार्रवाई की गई। पीड़ित व्यापारी की तरफ से आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवा...