हरदोई, अक्टूबर 29 -- हरदोई। कछौना थाना और सर्विलांस पुलिस की संयुक्त टीम ने कछौना थानाक्षेत्र में सुठेना कीरत मार्ग पर हिस्ट्रीशीटर को मुठभेड़ में गोली मारकर दबोच लिया। आरोपित दाहिने पैर में लगने से घायल हो गया। उस पर 25 हजार का इनाम घोषित था। उसके पांच अन्य साथियों को भी पकड़कर कई चोरियों का खुलासा किया गया है। एएसपी नृपेंद्र कुमार ने बताया कि कछौना पुलिस व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम चोरी, नकबजनी और लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाने और वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए एक अभियान चला रही है। कछौना थाना क्षेत्र के समसपुर निवासी हिस्ट्रीशीटर कपिल की तलाश की जा रही थी। कछौना पुलिस ने सुठैना-कीरतपुर मार्ग पर कीरतपुर कूड़ा गांव के पास घेराबंदी के दौरान आरोपित कपिल को रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देखकर वह भागने लगा। पीछा करने पर उसने पुलिस टी...