बदायूं, अप्रैल 12 -- पुलिस ने शातिर अपराधी को क्षेत्र के गांव सिरासौल के पास से एक तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को आर्म्स एक्ट में जेल भेजा है। एसआई रामसेवक सिंह राठौड़ ने बताया मुखबिर की सूचना पर शातिर अपराधी को सिरासौल गांव के पास से तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ अलग-अलग थानों में 35 मुकदमे दर्ज है। जिसमें हत्या समेत कई गंभीर धाराओं के मामले हैं। उन्होंने बताया आरोपी ने पूछताछ के दौरान अपना नाम प्रेमपाल उर्फ चौधरी गांव रियोनाई थाना उघैती बताया है। पुलिस ने अपराधी को गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...