बुलंदशहर, जुलाई 18 -- कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला रिसालदारान निवासी सलमान को पुलिस ने गुरुवार को कस्टडी रिमांड पर लेकर उसकी निशानदेही पर पिस्टल व तमंचा बरामद किया है। आरोपी पर विभिन्न स्थानों में करीब 29 मुकदमे दर्ज हैं। सीओ भास्कर कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपी ने गत 15 जनवरी को अपने साथियों के साथ इरशाद उर्फ भोलू पक्ष पर फायरिंग की थी, वहीं दूसरे पक्ष के लोगों ने भी फायरिंग की थी, दोनों ओर से करीब 50 राउंड फायरिंग की गई थी। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। जिसमें आरोपी सलमान फरार चल रहा था। वही 24 जून को पुलिस ने गेसूपुर नहर से तीन लोगों को चार पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया था। आरोपी सलमान मौके से फरार हो गया था। पुलिस की सख्ती के चलते आरोपी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। गुरुवार को पुलिस ने आरोपी सलमान को कस्टडी रि...