मुजफ्फर नगर, जून 13 -- थानाक्षेत्र के ग्राम खुसरोपुर पुलिया के पास से पुलिस ने थाने के हिस्ट्रीशीटर अपराधी को अवैध शस्त्र के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने अभियुक्त को जेल भेज दिया है। क्षेत्राधिकारी सदर देवव्रत वाजपेई एवं थाना प्रभारी चरथावल जसवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने खुसरोपुर पुलिया पर चैकिंग के दौरान थाना चरथावल के हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त जाहिद पुत्र यासीन निवासी मौहल्ला आलमनगर कस्बा चरथावल को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से पुलिस ने 1 अवैध तमंचा मय 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया है।चरथावल थाना प्रभारी जसवीर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त जाहिद थाना चरथावल का हिस्ट्रीशीटर और दर्जनों मुकदमें दर्ज है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...