मेरठ, अगस्त 26 -- 11 दिन पहले मवाना थाना क्षेत्र में हुई गंगानगर के हिस्ट्रीशीटर की हत्या में थाना पुलिस पर हत्यारोपियों की मदद करने का आरोप लगा है। सोमवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचे मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया एक-एक कर पांच आरोपियों ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। वहीं, दो अब तक खुले घूम रहे हैं। पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही। एसएसपी ने जांच के आदेश दिए हैं। गंगानगर की मीनाक्षीपुरम निवासी दिव्या ने बताया पति अंकित ई-रिक्शा चलाता था। 15 अगस्त को अंकित के दोस्तों ने उसे बर्थडे पार्टी में बुलाया था। 16 अगस्त की सुबह अंकित का शव मवाना क्षेत्र में बरामद हुआ था। अंकित की हत्या में रोहन जाट, शुभम पंडित और अनुराग सहित सात आरोपियों को नामजद करते हुए हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। दिव्या ने आरोप लगाया मवाना पुलिस ने एक भी आरोपी को गिरफ्तार...