मेरठ, सितम्बर 6 -- मेरठ। लिसाड़ी गेट के श्यामनगर में हिस्ट्रीशीटर के घर पर दिल्ली पुलिस का वांटेड अपराधी किरायेदार बनकर रह रहा था। मेरठ पुलिस किरायेदारों के सत्यापन के लिए अभियान चलाती रह गई और दिल्ली पुलिस ने गुरुवार रात को दबिश देकर आरोपी को दबोच लिया। इस कार्रवाई के बाद मेरठ पुलिस की नींद टूटी और हिस्ट्रीशीटर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई। किरायेदार संबंधित कोई भी दस्तावेज हिस्ट्रीशीटर के पास पुलिस को नहीं मिला है, इसलिए फिलहाल आरोपी को हिरासत में ही रखा गया है। सदर बाजार सोतीगंज निवासी सुहैल शातिर वाहन चोर है। सोतीगंज में कार्रवाई के बाद आरोपी सुहैल लिसाड़ी गेट श्यामनगर गली-11 में हिस्ट्रीशीटर सलाम के घर में किराये पर रहने लगा। सुहैल दिल्ली पुलिस का वांटेड था और उस पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था। दिल्ली पुलिस की टीम को वा...