मेरठ, जून 21 -- हिस्ट्रीशीटर अपराधी अमित मिरिंडा के खिलाफ पीड़ित वादी ने एसएसपी को शिकायत की। आरोप लगाया कि थाना पुलिस का हिस्ट्रीशीटर को संरक्षण हैं, इसलिए अपहरण और अन्य गंभीर धारा के मुकदमे में जांच पूरी नहीं की रही। मुकदमे की जांच क्राइम ब्रांच या अन्य थाने से कराने की मांग की गई है। प्रकरण में एसएसपी ने रिपोर्ट मांगी है। अधिवक्ता गोविंद मोहन शर्मा निवासी राजनगर कॉलोनी थाना मेडिकल ने बताया कि 19 अप्रैल 2024 को हिस्ट्रीशीटर अपराधी अमित मिरिंडा ने साथियों के साथ मिलक उनका अपहरण किया और बंधक बनाकर रखा। गोविंद मोहन शर्मा ने बताया कि आरोपियों ने उसे बंधक बनाकर कुछ दस्तावेज पर साइन कराए और काफी मारपीट की। हाथ भी तोड़ दिया था। बताया कि आरोपियों के चंगुल से निकलने के बाद पुलिस को शिकायत की थी, लेकिन जांच करने की जगह उसे ही धमकाया गया। इस मामले...