फतेहपुर, अक्टूबर 23 -- फतेहपुर।ललौली थाना के बहुआ कस्बे में पुलिस चौकी के बाहर खुद को आग लगाने वाले हिस्ट्रीशीटर की हालत में सुधार बताया जा रहा है। फिलहाल उसका कानपुर के अस्पताल में इलाज जारी है। वहीं पिता पुत्र पर कस्बे के दुकानदारों से हफ्ता वसूली करने का आरोप है। पुलिस दुकानदारों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी में है। बता दें कि मंगलवार देर शाम कुख्यात हिस्ट्रीशीटर शैलेंद्र सिंह उर्फ शैलू ने पुलिस चौकी के बाहर खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली थी। चौकी के बाहर अफरा-तफरी मच गई थी। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों ने किसी तरह आग बुझाई, लेकिन तब तक शैलेंद्र गंभीर झुलस चुका था। उसे आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर कानपुर रेफर कर दिया गया था। बहुआ कस्बा निवासी शैलेंद्र सिंह हिस्ट्रीशीटर...