मऊ, नवम्बर 8 -- मऊ, संवाददाता। थाना रानीपुर क्षेत्र अंतर्गत हिस्ट्रीशीटर की 12 दिन पूर्व गोली मारकर हुई हत्या में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस टीम ने शुक्रवार की भोर में इटौरा अंडरपास सलाहाबाद के पास से गिरफ्तार कर लिया। जबकि हत्याकांड में संलिप्त दो मुख्य अभियुक्त अभी पुलिस पकड़ से बाहर हैं। गिरफ्तार तीनों आरोपियों के पास से पुलिस टीम ने तीन तमंचा, छह कारतूस और बाइक बरामद किया। मामले का पर्दाफाश पुलिस अधीक्षक इलामारन ने शुक्रवार को एसपी कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान किया। थाना रानीपुर क्षेत्र अंतर्गत पिरुवा निवासी राजेश सिंह उर्फ मंटू सिंह के ऊपर थाना रानीपुर में गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत था। वह रानीपुर थाने का हिस्ट्रीशीटर था। 12 दिन पूर्व 26 अक्टूबर को अज्ञात बदमाशों ने बाजार के पास सरेआम गोली मारकर उसकी हत्या कर दिए थे। ...