मऊ, अक्टूबर 27 -- रानीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। रानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हिस्ट्रीशीटर राजेश सिंह उर्फ मंटू सिंह की गोली मारकर हुई हत्या के मामले में पुलिस ने सोमवार को अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा पिरूआ निवासी 43 वर्षीय राजेश सिंह उर्फ मंटू सिंह की रविवार की देर शाम को बाजार से वापस लौटते समय अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दिया था। सूचना के बाद अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार, क्षेत्राधिकारी अंजनी कुमार पाण्डेय दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किए थे। लेकिन हमलावर बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिल सका। घटना के बाबत सोमवार को परिजनो...