नोएडा, जून 3 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेनो वेस्ट की तिगरी गांव निवासी युवक को हिस्ट्रीशीटर से दोस्ती करना भारी पड़ गया। युवक ने हिस्ट्रीशीटर को मजाक में मोबाइल पर लड़की बनकर मैसेज किया। इससे नाराज हिस्ट्रीशीटर ने युवक के साथ मारपीट कर दी। इससे आहत होकर युवक ने गंगा में कूद कर जान दे दी। पुलिस ने आरोपी हिस्ट्रीशीटर और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है। बिसरख पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक तिगरी गांव में प्रियांशु परिवार के साथ रहता था। 30 मई को प्रियांशु को उसके दो दोस्त हिस्ट्रीशीटर दीपक यादव और उमेश हरिद्वार गंगा स्नान के लिए लेकर गए थे। दीपक यादव ने रास्ते में प्रियांशु के साथ मारपीट की। उसे आत्महत्या के लिए उकसाया। इस दौरान हरिद्वार पहुंचकर प्रियांशु ने गंगा में कूद कर जान दे दी। इस मामले में प्रियांशु के परिजनों ने आरोपी दीपक या...