बागपत, जुलाई 17 -- ढिकौली गांव के हिस्ट्रीशीटर प्रवीण उर्फ बब्बू की हत्या के मामले में कुख्यात ज्ञानेंद्र ढाका के साथी बदमाश को कौशांबी से बागपत जेल में शिफ्ट किया गया। 25 हजार रुपये का इनाम घोषित होने के बाद कौशांबी पुलिस ने उसे तमंचे के साथ गिरफ्तार किया था। हिस्ट्रीशीटर प्रवीण उर्फ बब्बू चांदीनगर थाना क्षेत्र के ढिकौली गांव का रहने वाला था। गत वर्ष 29 अक्तूबर 2024 की रात में पूर्व प्रधान जयकुमार के घर पर शराब पार्टी में बुलाने के बाद उसकी गोलियां बरसाकर व बलकटी से वार कर हत्या कर दी गई थी। प्रवीण के छोटे छोटे भाई नवीन ढाका ने हिस्ट्रीशीटर ज्ञानेंद्र ढाका व उसके अज्ञात साथियों के खिलाफ चांदीनगर थाने पर मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस की विवेचना में अक्षय मलिक निवासी निवासी गांव किवाना जनपद शामली समेत कई अन्य आरोपियों के नाम प्रकाश में आए थे...