मिर्जापुर, सितम्बर 13 -- मिर्जापुर, संवाददाता जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों की पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर और 20 हजार रुपए के इनामी बदमाश को शुक्रवार गिरफ्तार किया है। जमालपुर संवाद अनुसार चुनार कोतवाली में दर्ज गैंगस्टर एक्ट का अभियुक्त वाराणसी जिले के राजातालाब थाना क्षेत्र के महगांव निवासी अनिल कुमार काफी दिनों से फरार चल रहा था। एसएसपी सोमेन बर्मा ने फरार अभियुक्त पर 20 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। पुलिस अभियुक्त की तलाश में जुटी थी। जमालपुर थानाध्यक्ष अमित कुमार मय हमराही संग गश्त पर निकले थे। तभी मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने इनामी अनिल कुमार को जमालपुर से गिरफ्तार कर लिया। पड़री संवाद अनुसार थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह मय हमराही संग गश्त पर निकले थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पड़री से हिस्ट्रीशीटर कम्हारी गांव निवासी लालू ...