हरदोई, सितम्बर 25 -- हरदोई, संवाददाता। शहर के आरआर इंटर कॉलेज में 18 सितंबर को हुए शिक्षक और छात्र के बीच मारपीट के मामले में हिस्ट्रीशीटर समेत आठ लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। बीते दिनों 5 सेकंड के वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने शिक्षक मनोज मिश्रा और अरविंद सिंह, सुरेंद्र पांडे तथा दो अज्ञात के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था। विद्यालय प्रबंधन, शिक्षक संगठन के शर्मा ,पांडे गुट, उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ और राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने घोर आपत्ति दर्ज कराई थी। एकतरफा फैसला का विरोध करते हुए उनकी एफआईआर दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था। प्रबंधक कीर्ति सिंह ने तत्काल फैसला न होने पर शिक्षण संस्थानों को बंद रखने का आह्वान किया था। इसके बाद कोतवाली शहर ने शिक्षक मनोज मिश्रा द्वारा दिए गए प्रार्थना के आधार पर ...