लखनऊ, अक्टूबर 10 -- उधारी के 25 हजार रुपये मांगने पर शुक्रवार तड़के हिस्ट्रीशीटर और दबंगों ने इंदिानगर के तकरोही दीनदयाल पुरम में जमकर उत्पात मचाया। नगर निगम के प्राइवेट सुपरवाइजर फरमान अली को दौड़ा लिया। उसे जमकर पीटा। फरमान ने बचकर भागे की कोशिश की तो दबंगों ने उस पर फायर झोंक दिया। गोली सड़क किनारे खड़ी थार जीप में जा घुसी। पुलिस ने हिस्ट्रीशटर समेत चार नामजद और कुछ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक को गिरफ्तार कर लिया गया है। तकरोही दीनदयालपुरम निवासी फरमान अली नगर निगम में प्राइवेट सफाई सुपरवाइजर हैं। शुक्रवार तड़के वह मार्निंग वाक करके लौट रहे थे। इस बीच मोहल्ले में ही उसे गुडंबा थाने का हिस्ट्रीशीटर आदिल सिद्दीकी, सर्वोदय नगर निवासी बाबू यादव,युवराज, मुस्सु और शिवम सिंह ने रोका। गाली-गलौज करने लगे। विरोध पर हमला बोल दिया। वह किसी त...