बाराबंकी, मई 30 -- मसौली। पुलिस ने एक वांछित हिस्ट्रीशीटर अबु तालिब पुत्र अब्दुल रहमान निवासी बैरी महेशपुर थाना कैसरगंज, बहराइच को गिरफ्तार कर सफलता हासिल की है। आरोपी के कब्जे से एक चोरी की मोटरसाइकिल और 153 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि उक्त मोटरसाइकिल को पांच मई की रात मसौली क्षेत्र में टाटा फैक्ट्री के पास से चोरी किया गया था, जिसके संबंध में पूर्व में ही मामला पंजीकृत किया गया था। आरोपी पर कई आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। वह कई गंभीर मामलों में नामजद रहा है, जिनमें एनडीपीएस, गैंगस्टर एक्ट और चोरी की धाराएँ शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...