उन्नाव, मई 3 -- उन्नाव, संवाददाता। पांच हजार का इनामी और हिस्ट्रीशीटर अंशू गुप्ता ने शनिवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। कोर्ट के आदेश पर उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस की ओर से की जा रही ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद दो साल पुराने मामले में आरोपी ने आत्मसमर्पण किया। दही थाना क्षेत्र स्थित आवास विकास कॉलोनी के बी-ब्लॉक निवासी अंशू गुप्ता ने पासपोर्ट का आवेदन करने के लिए गलत नाम व पते का सहारा लिया था। 23 अगस्त 2022 को पासपोर्ट का आवेदन करने के लिए उसने अपना नाम अमित कुमार गुप्ता व पता सदर कोतवाली क्षेत्र के मगरवारा चौकी क्षेत्र के कुद्दूखेड़ा गांव दर्शाया था। किसी ने इसकी शिकायत की तो पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। इसमें अमित गुप्ता के अंशू गुप्ता होने और उस पर कई आपराधिक मामले दर्ज ह...